पश्चिमी दिल्ली, जागरण संवाददाता :
राजौरी गार्डन के करीब साढ़े पांच सौ एमआईजी फ्लैटों में एक साल से दूषित पानी की आपूर्ति हो रही है। यहां जल बोर्ड द्वारा डाली गई पाइप लाइनें 30 साल से भी ज्यादा पुरानी हैं। अब ये पाइप लाइन जगह-जगह से लीक करने लगी है और इनमें गंदा पानी मिल कर घरों में पहुंच रहा है। इस बारे में जल बोर्ड को कई बार लिखा गया, लेकिन कोई हल नहीं निकला। आरडब्ल्यूए महासचिव आरसी हंसलस ने बताया कि यहां घरों में सीवर मिला पानी आ रहा है। लोग पानी उबाल कर पी रहे हैं, लेकिन अब तो ये उबाल कर भी पीने लायक नहीं रहा है। अध्यक्ष एसएन शर्मा ने बताया कि कभी-कभी ऐसा लगता है कि पीने को साफ पानी मिलेगा ही नहीं। विभाग को कई बार इस मामले से अवगत कराया गया, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है। आनंद आहुजा व मनीष ने बताया कि दूषित पानी से बच्चे व बुजुर्ग सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। पेट व त्वचा संबंधी बीमारियों हो रही हैं। इस महंगाई के दौर में प्रतिदिन बोतल बंद पानी पीना भी संभव नहीं है। शिवानी ने बताया कि पिछले दो रोज से उनके नलों में पानी आया। बीच में थोड़ी देर के लिए आया भी तो प्रेशर कम था। क्या कहती हैं जल बोर्ड प्रवक्ता इस बाबत जल बोर्ड प्रवक्ता संजम चीमा ने बताया कि मामले में तत्काल जानकारी ली जाएगी, ताकि समाधान के दिशा में प्रयास हो सकें।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment