Wednesday, May 11, 2011

यमुना पर पुल बनाने की योजना नहीं चढ़ रही सिरे (Dainik Jagran/Faridabad-11 May 2011)

फरीदाबाद, जागरण संवाद केंद्र :

नोएडा और फरीदाबाद की दूरी कम करने के लिए दोनों जिलों के नगर एवं ग्राम आयोजन विभाग के अधिकारी रुचि नहीं दिखा रहे हैं। अधिकारियों की अनदेखी के कारण अब तक इस योजना को लेकर कोई भी बैठक या प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है। ऐसे में इस योजना के सिरे चढ़ने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। ज्ञात हो कि नोएडा प्राधिकरण व फरीदाबाद के जिला नगर योजनाकार विभाग के अधिकारियों की बैठक 16 मार्च को सेक्टर 12 स्थित वरिष्ठ जिला नगर योजनाकार गीता प्रकाश के कार्यालय में हुई थी। इस बैठक में यमुना के ऊपर पुल के माध्यम से फरीदाबाद और नोएडा को जोड़ने की बात पर गंभीरता से विचार कया गया था। सूत्रों ने बताया कि ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे के पास एक रास्ता सीधे हरियाणा की ओर यमुना पर आता है, जहां से एक पुल बनाने की नोएडा प्राधिकरण की योजना है। इस पुल के माध्यम से फरीदाबाद को जोड़ा जाएगा। इस बाबत नोएडा के नगर एवं ग्राम आयोजन विभाग के अधिकारियों ने जिला नगर योजनाकार को कुछ ऐसे स्थान चिन्हित करने के लिए कहा था जहां से नोएडा को इस पुल के माध्यम से जोड़ा जा सके। लेकिन विभाग ने अब तक रास्ते नहीं खोजे हैं। बैठक को हुए करीब दो महीने बीत चुके हैं और अधिकारियों के बीच कोई संपर्क तक नहीं हुआ है। वहीं दूसरी ओर जिला नगर योजनाकार संजीव मान ने बताया कि जल्द ही नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया जाएगा। विभाग उनसे लगातार संपर्क साध रहा है।

No comments:

Post a Comment