संजय सलिल, बाहरी दिल्ली
जहांगीरपुरी में हाल ही में शुरू हुए भूमिगत जलाशय से दूषित पेयजल की सप्लाई हो रही है। दूषित पानी पीने से यहां एक दर्जन से अधिक लोग व बच्चे बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। इनमें से कई मरीजों का इलाज इलाके के बाबू जगजीवन राम अस्पताल में किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने किया था शुभारंभ : जहांगीरपुरी के डी ब्लाक में तीन साल से अंतराल में बन कर तैयार हुए इस भूमिगत जलाशय (यूजीआर) का शुभारंभ मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने 28 अप्रैल को किया था। लगभग 8 करोड़ की लागत से बने इस भूमिगत जलाशय काशुभारंभ होने के बाद इलाके के लोगों को लगा था कि अब उनके सामने पेयजल का संकट नहीं रह जाएगा। उन्हें स्वच्छ पानी पीने को मिलेगा, लेकिन पहले ही दिन से कालोनियों में दूषित पेयजल की आपूर्ति हो रही है। बढ़ रही मरीजों की संख्या : जहांगीरपुरी डी -955 निवासी एनसी परेवा कहते हैं कि दूषित जल के कारण उनके दोनों बेटे इंदर मोहन (29), गजानंद (24) व उनका नाती तरूण कुमार (10) आंत्रशोथ व पेट दर्द की बीमारी से ग्रस्त हैं। उनका इलाज जगजीवन राम अस्पताल में चल रहा है। जहांगीरपुरी के ई -833 में रहने वाला आसिफ (30) भी दूषित जल पीने के कारण अस्पताल में भर्ती है। ईई ब्लाक के पवन कुमार (18), कन्हैया लाल (20), संतलाल (42), नीलम (17) आदि भी पेट की बीमारी के चपेट में आ गए हैं। बी -873 में रहने वाले हसीब अहमद ने बताया कि इस समस्या को लेकर शनिवार को कालोनी वासियों ने भूमिगत जलाशय पर प्रदर्शन भी किया गया था। मौके पर जल बोर्ड के सहायक अभियंता भी पहुंचे थे, लेकिन अब तक स्थिति में कोई सुधार नहीं हो सका है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment