राष्ट्रीय जल बिरादरी की ओर से रविवार को दो आस्ट्रेलियाई वैज्ञानिक हिंडन नदी का फ्लो और प्रदूषण चेक करेंगे। एक सेमिनार में दोनों साइंटिस्ट हिंडन नदी को प्रदूषण मुक्त बनाने के तरीकों के बारे में बताएंगे। ये जानकारी राष्ट्रीय जल बिरादरी के गाजियाबाद ब्रांच संयोजक विक्रांत शर्मा ने दी।
शर्मा ने बताया कि डॉ. विलियम वरवोर्ट और डॉ. फ्लोरिस वोंगट्राप यूनिर्वसिटी ऑफ सिडनी से दिल्ली आए हैं। दोनों करहैड़ा गांव के सामने बन रहे ब्रिज के पास हिंडन का मुआयना करेंगे। इसके बाद लाजपत नगर के अंबे अस्पताल में एक सेमिनार में हिस्सा लेंगे। इसमें बताया जाएगा कि ऑस्ट्रेलिया में जल संरक्षण और जल प्रदूषण से बचाव के लिए क्या-क्या कदम उठाए गए हैं। यहां के लोगों को किस तरह से प्रयास करने चाहिए। जल बिरादरी की गाजियाबाद ब्रांच ने अपने राष्ट्रीय संगठन को बताया है कि करहैड़ा के सामने बन रहे पुल से हिंडन का फ्लो बदल गया है। दोनों साइंटिस्ट ये जानने की कोशिश करेंगे कि इससे आम जनजीवन पर क्या असर पड़ सकता है। इसके बाद संगठन हिंडन को बचाने के लिए चलाए जा रहे अपने अभियान की दिशा तय करेगा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment