Monday, May 2, 2011
नाले का पानी बना लोगों की मुसीबत (Dainik Jagran - 02 May 2011)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता :
राजधानी का वसंत विहार इलाका पॉश इलाके में शुमार होता है। यहीं स्थित सेंट्रल गावर्मेट हाउसिंग कांलेक्स में एक ओर जहां गंदे पानी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है, वहीं चोरी की बढ़ती घटनाओं ने नींद उड़ा रखी है। आरडब्ल्यूए अध्यक्ष राजकुमार तेतरवे ने बताया कि कॉलोनी के बाहर एक नाला है, जो कई जगह से टूट चुका है। नाले का पानी कॉलोनी में चारों ओर फैला हुआ है। लोग परेशान हैं। निवासी एससी राय ने बताया कि पिछले चार महीने से यही स्थिति है। लोगों को नाले के गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है। रामचंद्र सिंह ने बताया कि ए ब्लॉक के मकान नंबर 27 के सामने पानी जमा है। इसी मकान में पिछले साल एक युवक की डेंगू से मौत हो गई थी। अब फिर गंदगी की वजह से कॉलोनी में मच्छरों की उत्पत्ति बढ़ रही है। स्थानीय निवासी सूरज भान ने बताया कि यहां सभी सेंट्रल गावर्मेट में काम करने वाले लोग रहते हैं और इस कॉलोनी की देखभाल का जिम्मा सीपीडल्ब्यूडी का है। हमने वहां भी शिकायत की, निगम को पत्र लिखा। जल बोर्ड को अवगत कराया, फिर भी स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है। जबकि निवासी पीके सिन्हा का कहना है कि परेशानी का कारण सरकार की उदासीनता हैं। यहीं के शारदा बहरा का कहना है कि वर्षो से यहां बने मकानों की मरम्मत नहीं हुई है। जबकि कई जगह खिड़की टूटी हैं तो कुछ मकानों के प्लास्टर झड़ रहे हैं। अध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि भले ही यह पॉश इलाका है, लेकिन यहां आए दिन चोरी होती रहती है। जांच के नाम पर पुलिस महज मामला दर्ज कर लेती है। बीती 18 अप्रैल को क्वाटर नंबर 32 में दिन में आटो से तीन लोग आए और महिला से लूट पाट कर सोने के जेवर ले उड़े। बदमाश अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। पिछले दिनों यहां से बाइक भी चोरी हो गई। कॉलोनी के लोग अपने को काफी असुरक्षित महसूस करते हैं। विधायक का कहना है क्षेत्रीय विधायक बरखा सिंह का कहना है कि उन्हें समस्या की जानकारी है। वह जल्द ही नाले से निकलने वाले पानी को रोकने की कोशिश करेंगी। इलाके में फैली गंदगी भी दूर की जाएगी, लेकिन जहां तक नाले की समस्या है तो वह दूसरे क्षेत्र में पड़ता है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment