Monday, May 9, 2011

सेक्टर नौ में पेयजल की समस्या हुई दूर (Dainik Jagran/Delhi-08 May 2011)

द्वारका, जागरण संवाददाता :

दैनिक जागरण में खबर छपने के बाद इलेक्टि्रकल विभाग हरकत में आया। तब कहीं जाकर सेक्टर नौ पॉकेट दो के डीडीए फ्लैटों में पानी की समस्या दूर हुई। करीब सात माह बाद विभाग ने यहां लगे पंप हाउस को चालू कर दिया है।उल्लेखनीय है कि यहां पेयजल समस्या को दूर करने के लिए लाखों की लागत से इलेक्टि्रकल विभाग ने पंप हाउस का निर्माण किया था। यूजीआर से फ्लैटों तक पानी पहुंचाने के लिए इस पंप हाउस में लगी दो मोटरें कई सालों से खराब पड़ी थी। जब आरडब्ल्यूए ने इस मामले की शिकायत विभाग के अधिकारियों से की गई तो उन्होंने पल्ला झाड़ लिया। इसके बाद विधायक ने पिछले वर्ष पाकेट टू में अपने फंड से ट्यूबवेल लगाया, लेकिन इसे चालू करने के लिए मोटर लगाने की मांग की, तो डीडीए के इलेक्टि्रकल विभाग ने यह कहकर मना दिया कि खुले में मोटर लगाने की इजाजत नहीं मिल सकती। सिविल विभाग ने इसके लिए एक भवन का भी निर्माण कराया। इसके बावजूद इलेक्टि्रकल विभाग इसे लगाने पर रजामंदी नहीं हुआ। पूछने पर अधिकारी कहते रहें कि इसका डाटा प्लानिंग विभाग को भेजा जा चुका है। एनआईटी तैयार होने के बाद मशीनें चालू होंगी। इसके बाद दैनिक जागरण ने लाखों की मशीनें फांक रही धूल शीर्षक से खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था।

No comments:

Post a Comment