Wednesday, May 4, 2011

जी का जंजाल बना रसायनयुक्त पानी ( Dainik Jagran- 05 May 2011)

कल्पना आनंद बिष्ट, बाहरी दिल्ली

जहांगीर पुरी मेट्रो स्टेशन और राजस्थान उद्योग नगर डिवाइडिंग रोड पर पिछले दो दिनों से औद्योगिक क्षेत्र का दूषित पानी फैलने से राहगीर और वाहन चालक परेशान हैं। ये पहला मौका नहीं है जब सड़क पर गंदा पानी फैला है। दरअसल राजस्थान उद्योग नगर में गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं है। इस कारण फैक्टरियों से निकलने वाला दूषित पानी सड़कों पर फैला रहता है। निकासी की व्यवस्था नहीं राजस्थान उद्योग नगर में फूड प्रोसेसिंग, रसायन, गीजर निर्माण, आटो टूल पा‌र्ट्स, लोहा एवं सरिया, प्रेशर कूकर, बिजली के मीटर बनाने की लगभग 200 से अधिक इकाइयां हैं। दो दशक से अधिक समय बीत जाने के बावजूद यहां गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं हुई है। इस समस्या से यहां के व्यवसायी भी परेशान हैं। व्यवसायियों का कहना है कि इस बारे में स्थानीय जनप्रतिनिधि से लेकर उद्योग मंत्री तक को पत्र लिखा गया, लेकिन स्थिति जस की तस है। लोगों की नाराजगी जहांगीर पुरी के ब्लॉक निवासी महेंद्र ने बताया कि यहां के मेट्रो स्टेशन की सड़क पर औद्योगिक क्षेत्र का गंदा पानी फैला रहता है। जहांगीर पुरी पंजाबी कॉलोनी रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य अनिल मोगा ने बताया कि पानी में हानिकारक रसायन मिले होने से सड़क तो खराब हो ही रही है, वाहनों की बाडी भी जल्द गल जाती है। राजस्थान उद्योग नगर में कार्यरत नवीन चावला ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र में पैदल चलना मुश्किल हो गया है। बावजूद इसके विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा। अधिकारी का बयान जल बोर्ड के अधिशासी अभियंता एसके दहिया ने बताया कि राजस्थान उद्योग नगर का गंदा पानी पंपिंग कर सीधे बुराड़ी रोड स्थित कोरोनेशन पिलर के समीप ड्रेन में भेजा जाता है। सीवर लाइन जाम होने के कारण अक्सर पानी सड़क पर फैल जाता है।

No comments:

Post a Comment