द्वारका, जागरण संवाददाता :
साध नगर पार्ट टू में करीब एक सप्ताह से लोगों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है। वैसे तो यहां पानी की समस्या कई सालों से बनी है, पर बढ़ती गर्मियों में पानी की समस्या प्रमुख बनती जा रही है। शिकायतों के बावजूद जल बोर्ड के अधिकारी इस बात को गंभीरता से नहीं ले रहे। निवासी सुचित्रा ने कहा कि गर्मी शुरू होते ही पानी की किल्लत शुरू हो जाती है। जबकि पूछने पर जल बोर्ड के अधिकारी बताते हैं कि जल बोर्ड पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध करा रहा। आश्चर्य की बात है कि लोगों को पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल रहा। राजेश्वरी बताती हैं कि कभी समय पर पानी की आपूर्ति नहीं होती। कभी सुबह, कभी शाम में पानी मिलता है। उसमें भी पानी का प्रेशर इतना कम होता है कि आधे घंटे में बाल्टी भरती है। जबकि मामले में कई बार विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया लेकिन उन्हें सिर्फ निराशा ही मिलती है। सुभाष कांती ने कहते हैं कि एक सप्ताह से पानी की आपूर्ति ठप है। इसके चलते लोगों को दूर-दराज जाकर पानी लाना पड़ता है। जबकि गर्मियों में पानी की खपत सबसे अधिक होती है लेकिन यहां तो पीने के लिए भी पानी नहीं मिलता। क्या कहते हैं अधिशासी अभियंता इस बाबत जल बोर्ड के अधिशासी अभियंता ने बताया कि मामले को जल बोर्ड के उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। जल्द ही पर्याप्त मात्रा में लोगों को पानी मिलना शुरू हो जाएगा।
Monday, May 9, 2011
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment