राजधानी के सोनिया विहार क्षेत्र में दिल्ली जल बोर्ड का पानी पीने से 100 से अधिक लोग बीमार हो गए हैं। हालांकि, स्थानीय लोग और क्षेत्रीय विधायक 300 से अधिक लोगों को पीलिया होने का दावा कर रहे हैं। कुछ लोग दूसरी अन्य बीमारियों से भी ग्रसित हैं, लेकिन कारण दूषित पानी बता रहे हैं। कई लोगों का तो लीवर भी डैमेज हो चुका है, जो अब अस्पताल में दाखिल हैं। कई ब्लाकों के हर घर में लोग बीमार हैं तो कुछेक का पूरा परिवार पीलिया की चपेट में आ चुका है। घबराए लोगों ने सरकारी पाइप लाइन का पानी पीना बंद कर दिया है।
लोगों का कहना है कि इलाके में सोनिया विहार जल संयंत्र से पानी की आपूर्ति होती है, जिसमें खराबी है। समस्या ज्यादातर सोनिया विहार के तीसरे पुस्ता और कुछ चौथे पुस्ता से निकलती कॉलोनियों में है। चौथा पुस्ता के ई-2/233 निवासी जय शंकर के घर के तीन लोग पीड़ित हैं। भाई संतोष , बेटा देवेन्द्र एवं छह वर्षीय बेटी कोमल। डी-ब्लाक के गली नंबर-6 निवासी गंगा सिंह बिष्ट का पूरा परिवार पीड़ित है। दो बहुओं सहित चार लोगों को पीलिया है। बड़ी बहू दीपा बिष्ट (23) का लीवर डैमेज हो चुका है। उसे इलाज के लिए हिंदु राव अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे डी/193 निवासी धीरज कुमार झा एवं अजीता झा पीलियाग्रस्त हैं। धीरज के मुताबिक पीलिया के चलते आइआइटी परीक्षा छूट गई।
गौरतलब है कि सोनिया विहार राजधानी के उत्तार पूर्वी जिला में पड़ता है। जहां यूपी-बिहार और बंगाल के मध्यम वर्गीय तबके के लोग रहते हैं। अनधिकृत कॉलोनी में आने वाले इस क्षेत्र में अभी तक सीवरेज और पानी का पूरा नेटवर्क नहीं बिछ पाया है। कुछ जगहों पर जल बोर्ड ने पाइप लाइन बिछा दी है, जहां सुबह एवं शाम पानी कुछ देर आता है। बाकी हिस्सों में पीने के लिए टैंकर से आपूर्ति होती है।
जल बोर्ड दोषी: सोनिया विहार जल संयंत्र से मिलावट : विधायक
क्षेत्रीय विधायक मोहन सिंह बिष्ट की माने तो इसके लिए दिल्ली जल बोर्ड पूरी तरह से जिम्मेदार है। बोर्ड एवं सरकार सभी को पता है कि सोनिया विहार में डेढ़ महीने से गंदा पानी की आपूर्ति हो रही है, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया।
जल बोर्ड को पता ही नहीं
दिल्ली जल प्रबंधन इस बड़ी घटना से अनजान है। बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी की माने तो जल बोर्ड के पानी से ऐसा हो ही नहीं सकता। जरूर लोगों ने जमीन का पानी पीय होगा। बगैर जांच किए कुछ भी कहना संभव नहीं है।
पीलिया ग्रस्त प्रमुख गलियां
-सी-ब्लाक के सोम बाजार से जुड़ी हर लेन में हैं पीलिया पीड़ित
-गली नंबर-2 में करीब 20 लोग पीड़ित
-एक्सरा वाली गली में 10 से 15 लोग पीड़ित
-सर्कुलर रोड-रामलीला ग्राउण्ड में 25 लोग पीड़ित
-हरि ओम गली में 20 लोग पीड़ित
-सागर मार्केट की गली नंबर-6।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment