Tuesday, April 26, 2011

जारी है 15 गांवों में प्रदूषित पानी की आपूर्ति (Rashtriya Sahara- 24 April 2011)

सुरक्षित पेयजल न मिल पाने से जनता प्रदूषित पानी पीने को मजबूर लोगों को जलजनित बीमारियां होने का खतरा पानी की शुद्धीकरण के लिए संयंत्र की स्थापना की जनता की मांग अनसुनी जम्मू-कश्मीर

जम्मू (एजेंसी)। सुरिनसार झील का प्रदूषित पानी कई वर्षो से पीने के लिए 15 गांवों को दिया जा रहा है और स्थानीय निवासियों की यहां इस पानी के शुद्धिकरण के लिए एक संयंत्र स्थापित करने की मांग अब तक पूरी नहीं हो पाई है। पुरखराल गांव के अंगरेज सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा,'हमें पिछले कई साल से सुरिनसार झील के प्रदूषित पानी की आपूर्ति की जा रही है। इस पानी में मिट्टी होती है, लेकिन सुरक्षित पेयजल न मिल पाने की वजह से हम यही पानी पीने के लिए मजबूर हैं।'

सिंह की तरह ही चिल्ला, जैथाली, पंजवा और सुरिनसार गांव के ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उनके घरों में भी प्रदूषित पानी की आपूर्ति की जा रही है और इस पानी के शुद्धिकरण के लिए संयंत्र स्थापित करने की उनकी मांग पर ध्यान नहीं दिया गया है। ग्रामीणों के मुताबिक प्रदूषित पानी को पीने से उन्हें जलजनित बीमारियां होने का खतरा है।

No comments:

Post a Comment