Wednesday, April 18, 2012

पांच दिन से झेल रहे हैं पानी की किल्लत (Nav Bharat Times 17 April 2012)

गंगा वॉटर सप्लाई के लिए प्रताप विहार से आने वाली मेन पाइपलाइन में बड़ा छेद हो जाने के चलते भारी मात्रा में पांच दिनों से पानी बर्बाद हो रहा है। इसकी वजह से लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है।
पाइपलाइन जगह - जगह टूट गई है
बृजविहार स्थित पानी की टंकी से पूरे इलाके में गंगा वॉटर की सप्लाई की जाती है। गंगा वॉटर सप्लाई के लिए इस टंकी को प्रताप विहार स्थित गंगा वॉटर प्लांट से आ रही मेन पाइपलाइन से कनैक्ट किया गया है। इसमें पांच दिन पूर्व बड़ा छेद हो जाने के चलते पानी की बर्बादी हो रही है। इससे लोगों को पानी की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है। बताया गया है कि इस इलाकेमें ढाई हजार किलो लीटर क्षमता वाली पानी की टंकी है। जगह - जगह से मेन पाइपलाइन टूटी हुई है।
शिकायत के बावजूद नहीं समाधान
यहां पर स्थित पांचों कॉलोनी की आरडब्ल्यूए एससीआरआरबी के जनसंर्पक पदाधिकारी पी . के . शर्मा का कहना है कि इस इलाके के लोगों को पांच दिनों से पानी के लिए जूझना पड़ रहा है। इसके लिए वे निगम अधिकारियों से शिकयत और प्रदर्शन भी कर चुके हैं। उसके बावजूद अब तक इस समस्या से निजात नहीं मिल पाई है।
वॉटर वर्क्स डिपार्टमेंट का है कहना
वॉटर वर्क्स केजेई योगेश श्रीवास्तव का कहना है कि पानी को साफ करने के लिए क्लोरीन डाली जाती है। यह पाइपलाइन को गलाती भी है। इसकेचलते इस पाइपलाइन में छेद हुआ होगा। इसे जल्द ही दिखवाकर ठीक करा दिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment