बृज विहार इलाके में एक हफ्ते से हो रही गंदे और बदबूदार पानी की के चलते स्थानीय निवासियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। इलाके के मकान नंबर-डी-29, 29 ए, 29 बी, डी-30, 30 ए, 30 बी, डी-31, 31 ए, 31 बी, 32ए, 32 बी में गंदे व बदबूदार पानी की आपूर्ति हो रही है।
स्थानीय निवासी श्याम कुमार का कहना है कि एक हफ्ते से गंदे पानी की आपूर्ति हो रही है। उन्होंने बताया कि पानी न तो सुबह साफ आ रहा है न ही शाम को। इसके चलते आधी रात को उठकर पानी चेक करना पड़ता है। इसके अलावा सुबह सुबह तो पानी न होने की वजह से बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है, जिसके कारण ऑफिस जाने में भी देर हो जाती है। एक और निवासी राजकुमार ने बताया कि पानी इतना गंदा है कि उसे किसी भी काम में प्रयोग नहीं किया जा सकता। यह समस्या पिछले एक हफ्ते से बनी हुई है। अब गर्मी के दिनों में अगर इसी तरह से पानी की आपूर्ति हुई तो बीमारियां भी फैलेंगी।
लोगों का कहना है कि गंदा पानी क्यों आता है इस बारे में विभाग के लोग कुछ भी बताने को तैयार नहीं है। महंगाई के इस दौर में हमारे ऊपर दोहरी मार पड़ रही है। पानी के लिए मोटर चलाते हैं और बिजली का बिल भी आता हैं। लेकिन पानी इतना गंदा आता है कि उसे किसी भी काम में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।
बृज विहार इलाके में गंदे पानी की सप्लाई की हो रही है ऐसी कोई शिकायत इलाके के लोगों की ओर से उनके पास नहीं आई है। अगर ऐसी कोई शिकायत आती है, तो उसका जल्द से जल्द निपटारा किया जाएगा।
योगेश श्रीवास्तव, जेई, नगर निगम
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment