Thursday, April 26, 2012

गंगा पर बांधों का विरोध नहीं: उमा (Dainik Jagran 27 April 2012)

हरिद्वार, जागरण संवाददाता: भाजपा नेत्री उमा भारती ने कहा कि वह गंगा में बन रहे बांधों की विरोधी नहीं हैं। बांधों से बिजली उत्पादन हो, लेकिन गंगा का प्रवाह भी बना रहना चाहिए। कांग्रेस की खींचतान को उन्होंने उत्तराखंड के विकास के लिए अड़चन बताया। केदारनाथ यात्रा के लिए पहुंची उमा भारती ने हरिद्वार में धार्मिक कार्यक्रमों में शिरकत की। दिव्य प्रेम सेवा मिशन में पत्रकारों से बातचीत में उमा भारती ने कहा कि उन्होंने कभी बांधों का विरोध नहीं किया, वे बांध विरोधी नहीं है। बांधों से पॉवर जनरेट हो इस पर आपत्ति नहीं है, लेकिन गंगा की अविरलता व निर्मलता पर भी ध्यान दिया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि यूपी में सपा की सरकार कानून व्यवस्था बिगाड़ रही है। सपा सरकार के पहले कार्यकाल में ही यूपी में राजनीति का अपराधीकरण शुरू हुआ। सपा अगर अपने कैडर पर लगाम लगा दे तो सत्तर फीसदी अपराध स्वयं की खत्म हो जाएंगे। एक सवाल के जबाव में उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस में चल रही खींचतान प्रदेश हित में नहीं है। भाजपा ने कांग्रेस सरकार बनाने में कोई अड़चन नहीं डाली। कांग्रेसी जिस तरह आपस में लड़ रहे हैं उससे प्रदेश का विकास प्रभावित होगा। मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के बाहरी लोगों के उत्तराखंड में आकर आंदोलन संबंधी बयान पर टिप्पणी करने से उन्होंने इंकार कर दिया। मैदान बनाम पहाड़ को लेकर चल रही बयानबाजी पर उन्होंने कहा कि वे उत्तराखंड को एक मानती है। इस तरह की बात नहीं होनी चाहिए।

No comments:

Post a Comment