Thursday, April 26, 2012

गंगा दो या जेल दो, वरना गद्दी छोड़ दो (Amar Ujala 27 April 2012)

वाराणसी। हर-हर गंगे, घर-घर गंगे अभियान गुरुवार को राजघाट से शुरू किया गया। मां गंगा निषादराज समिति के मंत्री दुर्गा मांझी और पन्ना मांझी के नेतृत्व में शुरू हुआ अभियान भैंसासुर घाट, पंचअग्नि घाट, नया महादेव, रानी घाट, निषाद घाट होते हुए प्रह्लाद घाट तिराहे पर पहुंच कर सभा में बदल गया। सभा में बतौर मुख्य अतिथि सोमनाथ ओझा ने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि गंगा दो या जेल दो, वरना गद्दी छोड़ दो। कहा कि गंगा पर बांध बनाना उसकी मौत के बराबर है। विनोद कुमार निषाद ने कहा कि निषाद समाज गंगा को बचाने की मुहिम में पीछे नहीं हटेगा। रमेश चोपड़ा ने कहा कि गंगा की रक्षा के लिए संपूर्ण निषाद समाज को आगे आना चाहिए। अध्यक्षता करते हुए आचार्य बागीश दत्त शास्त्री ने कहा कि एक मई को संतों की तपस्या के 108 दिन पूरे हो जाएंगे। इस दिन 108 स्थानों पर गंगा तपस्या होगी। इस दौरान गंगा स्टीकर, पंफलेट और गंगा ध्वज बांटे गए। सभा में आचार्य वागीश दत्त मिश्र, दुर्गा, अशोक सिंह, प्रमोद माझी, रविंद्र ओझा, आदि मौजूद थे। उधर, आदर्श भारतीय संघ की ओर से शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड के तत्वावधान में मां सरस्वती इंटरमीडिएट कालेज कुरौना-कोरौता में चौपाल लगाई गई। इसमें 29 अप्रैल को होने वाले घर से चलें, गंगा भरें जनांदोलन के प्रति समर्थन जताया गया। संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष केसी संजय चौबे ने कहा कि गंगा तपस्या को सफल बनाने के लिए संगठन की मुहिम जारी रहेगी। अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रबंधक राजेश्वर सिंह पटेल तथा संचालन रामाश्रय पटेल ने किया। इस दौरान बबलू मौर्या, हरिशंकर मौर्य, रमेशचंद्र गुप्ता, श्याम नारायण पटेल, संजय सिंह, राजन तिवारी, राहुल मिश्रा, मुकेश दुबे आदि मौजूद थे। वहीं, स्पंदन स्पर्श सेवा संस्थान की ओर से दशाश्वमेघ घाट पर सफाई अभियान चलाया गया। इसमें गंगा से निकालकर कूड़े-कचरे को नाव से उस पार पहुंचा गया। इस मुहिम में अमित पांडेय, मिथेलेश पांडेय, आनंद उपाध्याय, निर्मला, काजल सरोज, श्रेया जायसवाल, चंद्रशेखर, सचिन आदि मौजूद थे। सामान्य है भिक्षु का स्वास्थ्य वाराणसी। कबीरचौरा अस्पताल में गंगा तपस्या कर रहे गंगा प्रेमी भिक्षु का स्वास्थ्य स्थिर है। गुरुवार को भी उन्हें चिकित्सकों ने नली द्वारा दूध और दाल के रूप में भोज्य पदार्थ दिए। उनके सेवक दुर्गेश तिवारी ने बताया कि गंगा तपस्या में लीन भिक्षु का स्वास्थ्य सामान्य बना हुआ है। गंगा सप्तमी पर होगा दुग्धाभिषेक वाराणसी। सिगरा स्थित शास्त्री नगर कालोनी में सर्वोदय सेवा समिति के कार्यालय में सुशील पांडेय की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें गंगा सप्तमी पर होने वाले दुग्धाभिषेक के आयोजन पर चर्चा की गई। निर्णय लिया गया कि इस बार भी अर्चक श्रीकांत मिश्रा के आचार्यत्व में मां गंगा का दुग्धाभिषेक संपन्न कराया जाएगा। इस दौरान रवि झा, विद्यासागर उपाध्याय, हरीश मिश्रा, विनय तिवारी, नीरज केशरी, संतोष पांडेय और सूरज आदि मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment