Thursday, April 26, 2012

आईटीबीपी ने शुरू की स्वच्छ गंगा मुहिम (Amar Ujala 27 April 2012)

वाराणसी। भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) ने अपनी स्थापना की गोल्डेन जुबली मनाने के लिए गंगा स्वच्छता के प्रति जागरूकता के लिए मुहिम शुरू की है। इसके तहत 25 मई को आईटीबीपी का बेड़ा बनारस आएगा। टीम में शामिल लोग हर 50 किलोमीटर पर गंगा का जल लेकर उसे टेस्टिंग के लिए प्रयोगशाला में भेजेंगे। इसकी रिपोर्ट से आम जनता और सरकार को अवगत कराया जाएगा। यह जानकारी आईटीबीपी के आईजी बीके मौर्या ने गुरुवार को दशाश्वमेध जल पुलिस चौकी में पत्रकार वार्ता के दौरान दी। आईजी ने बताया कि आईटीबीपी की 22 सदस्यीय टीम ने गोल्डेन जुबली के मौके पर गंगा पुनर्दशन अभियान शुरू किया है। इसका नारा है गंगा में साफ पानी और स्वच्छ भारत। दो अत्याधुनिक नावों पर सवार जवानों ने 24 अप्रैल से गंगोत्री से गंगासागर तक की जन जागरूकता यात्रा शुरू की है। 25 मई को आईटीबीपी का बेड़ा बनारस आएगा। यहां आडियो-वीडियो के जरिये जनजागरण के बाद टीम गाजीपुर, बलिया होते हुए पटना चली जाएगी। कानपुर और इलाहाबाद में भी अभियान चलेगा। इसमें गंगा रिवर बेसिन अथारिटी भी सहयोग कर रहा है। आईजी ने संभावना जताई कि नदी यात्रा की लंबाई को लेकर यह मुहिम गिनीज बुक में दर्ज हो सकती है। बता दें कि आईटीबीपी की स्थापना 24 अक्तूबर 1962 में हुई थी। इस बीच फोर्स के जवान तीसरी बार एवरेस्ट फतह की मुहिम में जुट गए हैं। टीम में शामिल जवान 21 हजार फुट की चढ़ाई पूरी चुके हैं। इस दौरान डीआईजी ए. सतीश गणेश और एसपी सिटी संतोष सिंह भी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment