Thursday, April 19, 2012

गंगा के लिए पीएम आवास पर बैठक आज (Dainik Jagran 17 April 2012)

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता: पवित्र गंगा की अविरल धारा बनी रहे इस मकसद से मंगलवार को नेशनल गंगा रिवर बेसिन अथॉरिटी (एनजीआरबीए) और गंगा सेवा अभियान के सदस्यों की बैठक होने जा रही है। प्रधानमंत्री आवास पर एनजीआरबीए के चेयरमैन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अगुआई में आयोजित होने वाली बैठक में गंगा सेवा अभियान से जुड़े सात संत हिस्सा लेंगे।
बैठक में गंगा सेवा अभियान के स्वामी ज्ञानस्वरूप सानंद गंगा बचाव को लेकर अपना एजेंडा रखेंगे। इस मुद्दे को लेकर स्वामी सानंद अनशन पर हैं और तबियत बिगड़ जाने की वजह से एम्स के एबी-टू आइसीयू में भर्ती हैं।
बैठक के संबंध में स्वामी सानंद ने जो पत्र प्रधानमंत्री को लिखा है, उसकी कॉपी दैनिक जागरण के पास है। प्रधानमंत्री के नाम लिखे इस पत्र में स्वामी सानंद ने इस बैठक में शामिल होने वाले सात संतों की सूची के साथ एजेंडे की कॉपी भी भेजी है। सूत्रों की माने तो स्वामी सानंद बैठक को लेकर काफी उत्सुक हैं और लगातार अपने समर्थकों के साथ चर्चा कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज एनजीआरबीए के सदस्य डॉक्टर रवि चोपड़ा उनसे मिलने एम्स पहुंचे और इस मुद्दे पर गंभीरता से चर्चा की।

No comments:

Post a Comment