मुरादनगर, संस : डिफेंस कालोनी में टंकी के पानी में छोटे-छोटे कीड़े निकलने के कारण कालोनी के लोग दूषित पेयजल पीने को मजबूर हैं। सभासदों ने दूषित पेयजल आपूर्ति पर लोगों में बीमारियां होने का अंदेशा व्यक्त किया है।
न्यू डिफेंस कालोनी निवासी सतीश कुमार का कहना है कि नगरपालिका परिषद की पानी टंकी के पानी में छोटे-छोटे कीड़े निकल रहे है। उन्होंने कहा कि दूषित पेयजल आपूर्ति से लोगों में संक्रामक रोग फैलने की संभावनाएं हैं। कालोनी निवासी जवाहर सिंह सुभाष चंद का कहना है कि पिछले काफी समय से दूषित पेयजल आपूर्ति की शिकायत रहती थी लेकिन जलकल विभाग ने इस और कोई ठोस कदम नहीं उठाया। उन्होंने कहा कि दूषित पेयजल आपूर्ति से कालोनी के लोगों में पेट रोग, पीलिया व उल्टी दस्त की बीमारियां बढ़ रही हैं।
कालोनी वासियों की शिकायत पर क्षेत्र के सभासद आनंदवीर त्यागी, आदेश त्यागी ने पीने के पानी में कीड़े देख नाराजगी व्यक्त की है तथा जलकल विभाग से कार्यवाही करने को कहा है। सभासद ने कहा कि दूषित पेयजल आपूर्ति की शिकायत जिलाधिकारी आर. रमेश कुमार से की जाएगी। सभासदों ने आरोप लगाया कि लोगों को शिकायतों पर संबंधित अधिकारी कोई ध्यान नहीं देते है। जिस कारण कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है।
नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी शमीम अहमद का कहना है कि पानी की टंकी में क्लोरीन मिलाकर शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जाती है। उन्होंने कहा कि जल निगम द्वारा बिछाई गई पाइप लाइन का पीवीसी पाइप टूट जाने के कारण पेयजल आपूर्ति में गंदा पानी आने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। श्री अहमद ने कालोनी के लोगों की शिकायत मिलते ही डिफेंस कालोनी की पाइप लाइन की जांच कराकर उसे ठीक कराकर शुद्ध पेयजल आपूर्ति शुरू करा दी है। अधिशासी अधिकारी का कहना है कि गर्मी के मौसम में पानी की टंकी में क्लोरीन डालने के बाद ही पेयजल आपूर्ति की जाती है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment