Tuesday, June 15, 2010

हरियाणा ने मूनक के लिए मांगे 160 करोड़ और (Dainik Jagran- 15 June 2010)

नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो: करनाल के मूनक में पश्चिमी यमुना नहर से दिल्ली के हैदरपुर के बीच निर्माणाधीन 102 किलोमीटर सीएलसी (कैरियर लाइन चैनल) के लिए हरियाणा ने दिल्ली सरकार से 160 करोड़ रुपये और मांगे हैं। हरियाणा की इस मांग का दिल्ली जल बोर्ड अध्ययन कर रहा है। यह परियोजना जून में पूरी हो जानी थी, लेकिन अभी तक तीसरे दौर का काम चल रहा है। जल बोर्ड का दावा है कि 98 फीसदी काम पूरा हो चुका है। 102 किलोमीटर लंबी नहर के निर्माण के लिए कुल 314 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट था। लेकिन कुछ दिन बाद हरियाणा ने प्रोजेक्ट रिवाइज किया और इसकी लागत 380 करोड़ तक पहुंचने की बात रखी। इसके बाद दिल्ली जल बोर्ड ने हरियाणा को 345 करोड़ रुपये दे दिए थे। अब हरियाणा प्रोजेक्ट के लिए दोबारा 160 करोड़ रुपये की मांग कर रहा है। इस हिसाब से नहर की कुल लागत 505 करोड़ रुपये हो जाएगी। दिल्ली ने अभी पैसा नहीं दिया है, वह अपने स्तर पर तकनीकी परीक्षण करवा रहा है कि हरियाणा द्वारा मांगे जा रहे धन की जरूरत कहां पडे़गी। दिल्ली जल बोर्ड के सदस्य (जलापूर्ति) आरके गर्ग ने बताया कि फिलहाल अध्ययन किया जा रहा है। करनाल से मूनक में पश्चिमी यमुना नहर से दिल्ली के हैदरपुर के बीच 102 किलोमीटर सीएलसी (कैरियर लाइन चैनल) बनाया गया है। हैदरपुर से वजीराबाद (जल शोधन संयंत्र) के बीच लंबी स्टील पाइपलाइन बिछाई जा रही है। 723 क्यूसेक जल क्षमता वाली इस नहर के बन जाने से करीब 80 एमजीडी पानी बर्बाद होने से बच जाएगा

No comments:

Post a Comment