Thursday, June 3, 2010
प्याऊ पर लगा ताला (Dainik Bhaskar Madhya Predesh Ujjani 13 May 2010)
गर्मी में लोगों की प्यास बुझाने के लिए कई जगह प्याऊ खोली जा रही हैं लेकिन हरसिद्धि मंदिर के बाहर वर्षों पुरानी प्याऊ में ताले डले हैं। मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को बाहर की तरफ पानी के लिए भटकना पड़ रहा हैं। अधिकमास में सप्त सागर यात्रा चलने से रुद्रसागर के किनारे श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। ऐसे में प्याऊ लोगों के लिए पेयजल का सहारा बन सकती है लेकिन इसके नलों से पानी की एक बूंद तक नहीं टपक रही। पानी पीने के लिए लोग प्याऊ तक आते हैं लेकिन लौट जाते है। आसपास के दुकानदारों का कहना है प्याऊ सालों से बंद है और इसमें मंदिर समिति का सामान भरा है। बैठक में हो चुका निर्णय: प्याऊ चालू करने को लेकर मंदिर समिति की बैठक में सर्वानुमति से निर्णय हो चुका है। तहसीलदार अनिल भाना की अध्यक्षता में हुई बैठक में पुजारियों व सदस्यों ने प्याऊ चालू करने की मांग की थी। इस पर तहसीलदार ने मंदिर प्रबंधक को शीघ्र प्याऊ शुरू करने के निर्देश दिए थे इसके बावजूद प्याऊ चालू नहीं की सकी। पुजारी संचालन के लिए तैयार: संचालन के लिए पुजारियों ने सहमति दी है। हरसिद्धि मंदिर के पुजारी राजूगुरु गोस्वामी ने कहा कई बार मंदिर प्रबंधक से प्याऊ चालू करने के लिए कहा लेकिन ध्यान नहीं दिया। प्याऊ चालू कर दी जाती है तो इसमें यजमानों के सहयोग से वाटर कूलर लगा सकते है। सहयोग नहीं मिलता लोगों का सहयोग नहीं मिलने से कुछ वर्ष पहले प्याऊ बंद की थी, पानी भरने में भी परेशानी आती है। मंदिर के अंदर वाटर कूलर लगा होने से लोग वहीं से पानी पीते हैं। अवधेश जोशी, प्रबंधक हरसिद्धि मंदिर
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment