Monday, May 7, 2012
दिल्ली में यमुना सबसे ज्यादा मैली (Dainik Jagran 07 May 2012)
नई दिल्ली : यमुना हर जगह एक सी गंदी नहीं है। नदी में विभिन्न स्थानों पर प्रदूषण का स्तर अलग-अलग मिला है। दिल्ली में निजामुद्दीन पुल के नीचे यमुना सबसे ज्यादा मैली है। आगरा में भी यह काफी प्रदूषित है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की ताजा जांच रिपोर्ट से इस बात का पता चलता है। सीपीसीबी ने सुप्रीम कोर्ट में यमुना के प्रदूषण की ताजा जांच रिपोर्ट दाखिल की है। रिपोर्ट में हरियाणा के हथनीकुंड से लेकर आगरा में ताजमहल तक 14 स्थानों पर की गई प्रदूषण जांच का ब्योरा दिया गया है। सीपीसीबी का कहना है कि जांच में विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग तरह का प्रदूषण पाया गया है। हथनीकुंड में पानी साफ और पीने योग्य है। उसके आगे जाकर यमुना मैली होने लगती है। निजामुद्दीन पुल (दिल्ली) के नीचे नदी सबसे ज्यादा प्रदूषित है। निजामुद्दीन पुल के बाद फिर नदी में प्रदूषण का स्तर कम होने लगता है, लेकिन आगरा शहर में जाकर प्रदूषण का स्तर फिर बढ़ जाता है। आगरा के बाद इलाहाबाद तक प्रदूषण का स्तर फिर कम हो जाता है। सीपीसीबी के वकील विजय पंजवानी का कहना है कि पहली बार बोर्ड की रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि नदी में प्रदूषण की स्थिती सब जगह समान नहीं है। प्रदूषण के स्थान चिह्नित होने से उस पर रोक लगाना आसान होगा। गत शुक्रवार को मामले पर सुनवाई होनी थी, लेकिन केंद्रीय पर्यावरण मंत्रलय ने अभी भी अपना हलफनामा दाखिल नहीं किया है। दिल्ली जलबोर्ड, उत्तर प्रदेश, सीपीसीबी, सीएजी नो
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment