Tuesday, August 30, 2011

डायरिया से पांच की मौत (Dainik Jagran/ Faridabad- 31 Aug. 2011)


पलवल, संवाद सहयोगी:

जिला के सबसे बडे़ गांव सौंदहद में डायरिया से पिछले तीन दिनों में पांच बच्चों की मौत हो गई। इस घटना के बाद जहां ग्रामीणों में घबराहट है, वहीं स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य विभाग ने डायरिया से पांच बच्चों की मौत की सूचना मिलते ही मंगलवार डाक्टरों की टीम गांव में भेज दी। ग्रामीणों का आरोप है कि सौंदहद गांव में पिछले काफी समय से दूषित पेयजल की आपूर्ति हो रही है। जनस्वास्थ्य विभाग की आपूर्ति से गंदा पानी आ रहा है। दूषित पानी पीने से गांव में काफी संख्या में बच्चे व बडे़ पिछले कई दिनों से उल्टी, दस्त व बुखार से पीडि़त हैं। बच्चों में उल्टी-दस्त व बुखार की अधिक शिकायत होने पर लोगों ने उनका होडल के निजी नर्सिग होम में ले जाकर उपचार कराना भी शुरू कर दिया। पिछले एक सप्ताह से उल्टी, दस्त से पीडि़त पांच बच्चों की उपचार के दौरान मौत हो गई।

डायरिया से मरने वाले बच्चों में ढाई वर्षीय संदीप पुत्र अमीचंद, दो वर्षीय हितेश पुत्र अमरचंद, दो वर्षीय वंदना पुत्री कृष्ण, डेढ़ वर्षीय राशि पुत्री मनोज व साढे़ आठ माह का रमन पुत्र यादराम शामिल हैं। सिविल सर्जन डा. आदित्य चौधरी ने बताया कि सौंदहद गांव में दो डाक्टरों के नेतृत्व में टीम बनाकर भेज दी है। डाक्टरों की टीम में डा. विपिन व डा. पंकज के अलावा आशा वर्कर भी शामिल हैं। उक्त टीम ने गांव में जाते ही डायरियाग्रस्त बच्चे व अन्य लोगों की जांच कर दवाइयां देनी शुरू कर दी है।

डा. आदित्य चौधरी ने बताया कि गांव में डायरिया फैलने की शिकायत मिलते ही उन्होंने डाक्टरों की टीम भिजवाकर लोगों को हैलोजन, क्लोरिन की गोलियां दिलवानी शुरू कर दी हैं। गांव में डायरिया से पांच बच्चों की मौत के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उन्हें ग्रामीणों से इस बारे में जानकारी मिली थी। इसके बाद ही स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में भेजी गई है। वैसे बच्चों की मौत के कारणों के बारे में जांच करवाई जाएगी। इसके बाद ही कुछ बता पाना संभव होगा।

No comments:

Post a Comment