Tuesday, August 30, 2011
हर रोज खरीदना पड़ रहा है पानी (नवभारत टाइम्स,31 Aug 2011)
नई दिल्ली।।
ओल्ड राजेंद्र नगर के लोग कई महीनों से गंदे पानी की सप्लाई से परेशान हैं। आलम यह है कि उन्हें पीने के लिए ही नहीं, बल्कि रोजमर्रा के काम के लिए भी पानी खरीदना पड़ रहा है।
स्थानीय निवासी राकेश दुरेजा ने कहा कि ब्लॉक-4 के करीब सौ घर गंदे पानी की दिक्कत से जूझ रहे हैं। उन्होंने बताया कि करीब तीन महीनों से यहां पानी की सप्लाई में दिक्कत आ रही है। अमूमन तो यहां पानी आता ही नहीं और आ भी जाए तो वह इतना गंदा और बदबूदार होता है कि उसे इस्तेमाल नहीं कर सकते। उन्होंने बताया, हम हर तीसरे दिन जल बोर्ड के ऑफिस जाते हैं लेकिन न ढंग से जवाब मिलता है और न एक्शन लिया जाता है।
हमने उपराज्यपाल से भी शिकायत की पर दिक्कत वहीं रही। जल बोर्ड के टैंकर भी कभी-कभी ही आते हैं इसलिए हमें पीने के लिए ही नहीं, बल्कि नहाने के लिए भी बोतलबंद पानी खरीदना पड़ रहा है। हम रोजाना 20 लीटर की 10 बोतल लेते हैं यानी 300 से 350 रुपये का खर्चा। इससे घर का बजट गड़बड़ा गया है।
उधर, जीटीवी एन्क्लेव के लोग भी गंदे पानी की सप्लाई से परेशान हैं। उन्होंने बताया कि करीब एक हफ्ते से गंदा पानी आ रहा ह, जिसमें ऐसी बदबू आ रही है, जिससे लगता है कि उसमें सीवर का पानी मिक्स है। जल बोर्ड से कई बार शिकायत की है, लेकिन दिक्कत दूर नहीं हुई।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment