
समालखा, जागरण संवाददाता : हलके में रेत के अवैध खनन का काम बदस्तूर जारी है। उ ा न्यायालय द्वारा खनन पर रोक लगाए जाने के बावजूद कथित ठेकेदार रेत बेचने से बाज नहीं आ रहे हैं। कोई पहले का स्टाक बताकर रेत बेच रहे हैं तो कोई खेत से रेत निकालकर बेचने के लिए जमा किए हुए हैं। रेत माफिया बेरोकटोक इस काम में लगे हैं। उल्लेखनीय है कि उ ा न्यायालय ने गत माह पर्यावरण संरक्षण के तहत प्रदेश में हर तरह के खनन पर रोक लगा दिया था। उपायुक्त ने खनन, वन एवं पर्यावरण, प्रदूषण और बिक्री कर विभाग, प्रशासन को टीम गठित कर इसे रोकने को कहा था। उपरोक्त टीम में खनन विभाग व प्रशासन ने तो अदालत के आदेश के अवमानना के कारण रेत के अवैध खनन पर रोक लगाने की कोशिश की लेकिन शेष विभाग के अधिकारी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। प्रशासन व खनन विभाग के सहयोग से यमुना नदी से हो रहे रेत की खनन पर कुछ विराम तो लगा लेकिन उसे पूरी तरह रोका नहीं जा सका। रेत का भाव बढ़ जाने से किसान भी अपने खेतों से रेत निकालकर बेचने लगे। साथ ही रेत के काम से जुड़े कथित ठेकेदार पहले का स्टाक बताकर दोबारा रेत बेचने में लग गए। यही कारण है कि दिन-रात बिहौली रोड, हथवाला रोड, महावटी रोड से रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राली, डंफर व ट्रक प्रशासन व पुलिस के सामने से निकलते हैं, लेकिन उनका कुछ नहीं बिगड़ता है। एसडीएम मांगेराम ढुल का कहना है कि दोबारा टीम गठित कर इसे रोकने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही गलत तरीके से रेत बेचने, खरीदने व ढोने वालों पर शिकंजा कसा जाएगा।
No comments:
Post a Comment