Bhaskar News
पानीपत दैनिक भास्कर का पानी बचाओ अभियान जन आंदोलन बन गया है। भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री महिपाल ढांडा ने दैनिक भास्कर के अभियान से जुड़कर नलों पर टूटी लगवाने का बीड़ा उठाया है। बुधवार को खैल बाजार और बबैल रोड पर आधा दर्जन नलों पर टूटियां लगवाई।
ढांडा ने शहरवासियों से पानी के मोल को जानते हुए व्यर्थ न बहाने का आह्वान किया है। महिपाल ढांडा के साथ नलों पर टूटी लगाने का अभियान शुरू किया। सुबह सबसे पहले खैल बाजार पहुंचे। दैनिक भास्कर और भाजपा की संयुक्त टीम को देखकर एक बार तो आसपास के लोग घबराए, बाद में पता लगने पर सहयोग किया। इस मौके पर भाजयुमो के जिला प्रधान देवेंद्र, बलराज अहलावत, राकेश, पवन खंडरा, पवन भी मौजूद रहे।
प्रशासन ने ली सुध, मिलेगा साफ पानीसाफ पानी की सप्लाई के लिए प्रशासन और जन स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है। बुधवार को डीसी विजय सिंह दहिया, जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और सीएमओ ने तहसील कैंप क्षेत्र की कालोनियों और सलारजंग गेट में पानी की सप्लाई को चैक किया।
जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने ऐसे घरों के पेयजल पाइप की जांच की। गुरुवार 22 अप्रैल के अंक में स्वास्थ्य से खिलवाड़ हैडिंग से समाचार प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसके पश्चात दैनिक भास्कर ने दूषित पेयजल को प्रमुखता से कई दिन उठाया। बुधवार को उपायुक्त विजय सिंह दहिया, जनस्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन अशीम खन्ना, सीएमओ डा. एसएस पूनिया ने दोपहर बाद तहसील कैंप के नेहरु नगर, रामनगर और सलारजंग गेट के आसपास क्षेत्र में पहुंचे।
उपायुक्त ने अधिकारियों के सामने लोगों से पानी सप्लाई के विषय में पूछा। रामनगर के कुछ हिस्से में गंदा पानी सप्लाई होने की लोगों ने शिकायत दी। इस मौके पर एसडीओ एचएस भअ्टी, जेई रविंद्र सिंह, डीके धींगड़ा साथ रहे।
कटेंगे कनेक्शन जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता अशीम खन्ना ने बताया गंदा पानी गलत तरीके से कनेक्शन करने या फिर नल गलना से जा रहा है। कुछ लोग नाली के नीचे से कनेक्शन कर लेते हैं जो ठीक से नहीं करते। ऐसे में नाली का गंदा पानी नल में जमा हो जाता है और पानी का प्रेशर आने पर घरों में नाली का पानी पहुंच जाता है।
कई जगह 10 साल पुराने कनेक्शन होने पर गल जाते हैं और इन नलों से लगातार गंदा पानी आना शुरू हो जाता है। विभाग द्वारा ऐसे कनेक्शनों की पड़ताल की जाएगी और कनेक्शन काटे जाएंगे।
पानी चोरों की धड़कन हुई तेज उपायुक्त विजय सिंह दहिया की अगुवाई में जैसे ही जनस्वास्थ्य और स्वास्थ्य विभाग की टीम तहसील कैंप में पहुंची तो पानी चोरों की धड़कन तेज हो गई। कुछ लोगों ने अपने घरों में लगे अपेक्षा से अधिक टेप को छुपाने के लिए दरवाजे बंद कर दिए। कई गलियों के कुछ घर तो पानी की स्थिति बताने के लिए भी बाहर नहीं निकले।
No comments:
Post a Comment