Wednesday, February 3, 2010

यमुना व हिंडन किनारे बने फार्म हाउस की जांच शुरू (Danik Jagran Ambala 31.1.2010)

नोएडा, संवाददाता : यमुना व हिंडन के किनारे बनाए गए फार्म हाउस की जांच प्राधिकरण ने शुरू कर दी है। अवैध रूप से बने फार्म हाउस का क्षेत्रफल व निर्माण करने वाले व्यक्ति का ब्यौरा भी तीन फरवरी तक जुटाए जाने की उम्मीद है। इसके बाद तीन फरवरी को बैठक करके फार्म हाउस के खिलाफ कार्रवाई करने की निर्णय लिया जाएगा। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक अब तक प्राधिकरण ने कहीं भी फार्म हाउस को अनुमति नहीं दी है। कोई भी आवंटन अब तक फार्म हाउस के नाम पर नहीं किया गया है। इसके बावजूद यमुना व हिंडन के किनारे डूब क्षेत्र व प्राधिकरण की भूमि पर दर्जनों फार्म हाउस बन चुके हैं। अब इनकी जांच का कार्य शुरू कर दिया गया है। फार्म हाउस का निर्माण कब व किसने किया। इसमें बिल्डर शामिल है या फिर कॉलोनाइजर। निर्माण डूब क्षेत्र में किया गया है या प्राधिकरण की भूमि पर। अब तक प्राधिकरण द्वारा अर्जित न की गई जमीन को किसान से बिल्डर ने खरीदकर तो फार्म हाउस नहीं बना दिया है। इसकी जांच करने के लिए प्राधिकरण के नियोजन विभाग, सीसीडी और भूमि विभाग के अधिकारी जुट गए हैं। जल्द ही ये अधिकारी अपनी रिपोर्ट बनाकर शासन को देंगे। इसके बाद तीन फरवरी को प्राधिकरण अधिकारियों की बैठक होगी। इसमें तय किया जाएगा कि फार्म हाउस बनाने वाले व इस निर्माण के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment